किसानों के सब्र का सांकेतिक प्रदर्शन, निरंकारी मैदान में की प्याज की खेती - दिल्ली के निरंकारी मैदान में किसानों ने की प्याज की खेती
मोदी सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन बीते 32 दिनों से जारी है. किसान और सरकार दोनों अपनी बात पर डटे हुए हैं. हाल ही में किसानों ने 'जिसका काम उसी को साजे' वाली कहावत को सच कर दिया है. किसानों ने बुराड़ी के निरंकारी समागम ग्राउंड में प्याज की फसल उगाई है. किसानों का कहना है कि उन्हें ग्राउंड में बैठे हुए 1 महीना हो गया है और खाली बैठे उन्होंने प्याज की खेती कर दी.