बांध पर नासिक के युवाओं का कारनामा, जिसे देख आप रह जाएंगे हैरान
महाराष्ट्र के नासिक जिला स्थित निफाड़ में कुछ युवाओं को हैरतअंगेज कारनामे करते देखा गया. ये युवा यहां के नंदुरमाधमेश्वर बांध पर ऐसे-ऐसे स्टंट करते देखे गए, जिसे आप भी देखकर हैरान रह जाएंगे. जबकि इस बांध के एक तरफ से मराठावाड़ा नदी का पानी छोड़े जाने के कारण तीव्र गति से पानी का बहता जा रहा था. दरअसल, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बारिश के कारण नासिक जिले के निफाड तालुका में मराठवाड़ा नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद नंदुरमाधमेश्वर बांध के गेट खोल दिये गए थे. जिसके बाद नदी का पानी तीव्र गति से बहने लगा. वहीं, डैम पर कुछ युवक पहुंचकर पानी का मजा उठाने लगे. कुछ युवकों को डैम से टकराते पानी से नहाते देखा गया, तो वहीं, एक युवक मोटरसाइकिल लाकर स्टंट दिखाने की कोशिश कर रहा था. कुछ युवकों को सेल्फी लेते भी देखा गया है. उस वक्त डैम पर 14-15 युवक नजर आए. इस घटना के बारे में जिला कलेक्टर गंगाधरन डी को जानकारी मिलने के बाद उन्होंने स्टंट करने वाले युवकों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं.