शोपियां में मुस्लिमों ने दिया कश्मीरी पंडित महिला की अर्थी को कंधा, देखें वीडियो - मुस्लिमों ने दिया कश्मीरी पंडित की अर्थी को कंधा
कश्मीर घाटी में मुस्लिमों ने सांप्रदायिक सद्भाव और मानवता की मिसाल पेश की है. उन्होंने शोपियां जिले में स्थानीय कश्मीरी हिंदू महिला 75 वर्षीय चुन्नी देवी का अंतिम संस्कार कराया. कश्मीरी मुसलमान उनके पार्थिव शरीर को कंधा देकर श्मशान घाट तक ले गए. इसके साथ ही चिता जलाने के लिए आवश्यक लकड़ी और अन्य सामग्री भी प्रदान की. मुस्लिमों ने महिला के निधन पर दुख जताया. एक स्थानीय मुसलमान ने कहा कि हम एक-दूसरे का दुख-दर्द बांटते थे और एक-दूसरे के घर जाया करते थे. उन्होंने कहा कि हम यहां एक साथ खाते-पीते हैं और साथ रहते हैं. दक्षिण कश्मीर में हमेशा से हिंदू-मुस्लिम भाईचारा रहा है.
TAGGED:
Hindu in south kashmir