यूपी: मुस्लिम छात्र ने पढ़ा गायत्री मंत्र और हनुमान चालीसा
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्र ने हनुमान चालीसा और गायत्री मंत्र का पाठ कर आपसी सौहार्द और गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की. मंगलवार को बीए के छात्र मोहम्मद फरीद ने विश्वविद्यालय में हनुमान चालीसा और गायत्री मंत्र का पाठ किया. ईटीवी भारत से खास बातचीत में फरीद ने कहा कि, मैंने हनुमान चालीसा बचपन में पढ़ी थी और तभी से याद है. इस वक्त देश में हनुमान चालीसा और अजान को लेकर विवाद चल रहा है. इस विवाद को खत्म करने की इच्छा के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया, जिससे कि देश में चैन और अमन कायम रहे. फरीद ने यह भी कहा कि उन्हें हनुमान चालीसा सुनने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन मस्जिदों को टारगेट कर इसे पढ़ने से गलत संदेश जाता है.