सीएम शिवराज शादी समारोह में सीढ़ियों पर फिसल कर गिरे, वाकया कैमरे में कैद - shiv prakash nephew wedding in kashipur
उत्तराखंड के काशीपुर में एक शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अचानक फिसल कर गिर पड़े. हालांकि, उनके सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें फौरन उठा लिया. लेकिन यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया. सीएम शिवराज सिंह चौहान सोमवार को काशीपुर में भाजपा के राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिव प्रकाश के भतीजे घनेन्द्र सिंह गहलौत की शादी के प्रीतिभोज में शिरकत करने पहुंचे थे. उनके पहुंचने पर ढोल नगाड़ों से जबरदस्त स्वागत किया गया. जैसे ही सीएम शिवराज मुख्य गेट से आगे बढ़े और प्रतिभोज में जाने वाली सीढ़ियों पर पहुंचे, तभी उनका पैर फिसल गया और वह पीछे की बल सीढ़ियों पर गिर पड़े. उठने के बाद सीएम शिवराज मुस्कुरा कर आगे चल दिए.
Last Updated : Apr 19, 2022, 11:12 AM IST