तिरुमाला मंदिर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में एलईडी स्क्रीन पर बजे फिल्मी गाने - तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम
आंध्र प्रदेश के विश्व प्रसिद्ध तिरुमाला मंदिर (Tirumala Temple) में भक्त उस समय हैरान रह गए जब तिरुमाला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में एलईडी स्क्रीन पर भक्ति संगीत के बजाए फिल्मी गाने बजने लगे. घटना शुक्रवार शाम की है. स्क्रीन पर शाम 5:45 से 6:15 बजे तक फिल्म गाने और विज्ञापन चलाए गए. आम तौर पर स्क्रीन पर भक्ति कार्यक्रमों का प्रसारण होना था. इस संबंध में तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) के अतिरिक्त ईओ धर्मा रेड्डी ने कहा कि सेट टॉप बॉक्स में तकनीकी समस्या के कारण गाने और विज्ञापन प्रसारित हुए थे. कर्मचारियों ने तुरंत इसे दुरुस्त कर दिया. वर्तमान में एसवीबीसी चैनल चल रहा है.