बंदर ने की हिरण की सवारी, देखिए वीडियो - Monkey riding on deer in karnataka
एक बंदर का हिरण पर सवारी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो कर्नाटक के शिवमोगा जिले के कुवेम्पु विश्वविद्यालय परिसर का है. जिस दौरान बंदर हिरण की सवारी कर रहा था, इस नजारे को वहां मौजूद स्टाफ ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया. अब यह वीडियो न केवल वायरल हो रहा है बल्कि इसे नेटिज़न्स से भी काफी तारीफ मिल रही है.