दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

कोलकाता से लद्दाख की पैदल यात्रा पर निकले मिलन माझी ने दिया फिट रहने का मंत्र

By

Published : Apr 23, 2022, 3:57 PM IST

पश्चिम बंगाल के 26 साल के मिलन कुमार माझी (Milan Majhi) कोलकाता से लद्दाख तक पैदल सफर पर निकले हैं. मिलन माझी हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में हैं. कोलकाता से लद्दाख की दूरी लगभग 2500 किमी है, जिसे मिलन 100 दिन में पैदल चलकर पूरा करेंगे. उन्हें इस यात्रा पर निकले 60 दिन हो चुके हैं और 1800 किमी का सफर तय कर चुके हैं. मिलन की मानें तो वह बचपन से ही लद्दाख और खारदुंगला तक बाइक से जाना चाहते थे. लेकिन परिवार की आर्थिक हालत ठीक न होने के कारण वो बाइक नहीं नहीं खरीद पाए. जिसके चलते उन्होंने अपने बचपन के सपने को पूरा करने के लिए पैदल ही ये सफर पूरा करने का फैसला लिया. मिलन रोजाना करीब 30 किमी पैदल चलते हैं और वो बताते हैं कि रास्ते में लोग उनकी मदद करते हैं, तीन वक्त का खाने से लेकर रात्रि ठहराव में लोग और सामाजिक संस्थाएं उनकी मदद करती हैं लेकिन वो किसी से आर्थिक मदद नहीं लेते. इस सफर के जरिए वह लोगों को फिट रहने और पर्यावरण संरक्षण जैसी सीख भी देते हैं. मिलन कहते हैं कि आजकल थोड़ी सी दूरी के लिए भी लोग बाइक या कार का इस्तेमाल करते हैं, थोड़ा पैदल चलने से स्वास्थ्य और पर्यावरण दोनों ठीक रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details