महिला से जबरन तलाक लिखवाने का वीडियो वायरल, ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप - मेरठ तीन तलाक का वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में मुस्लिम समुदाय की महिला को जबरन तलाक देने का मामला सामने आया है. घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जानकारी के अनुसार, मेरठ के दिल्ली गेट थाना क्षेत्र की निवासी महिला का करीब डेढ़ साल पहले निकाह हुआ था. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि दहेज की मांग को लेकर उसके साथ ससुराल वाले मारपीट करते थे. ससुरालियों ने उसे घर से बाहर निकाल कर उससे जबरन तीन तलाक लिखवा लिया. महिला ने बताया कि उसके पति ने उसे फोन पर भी तीन तलाक कहा है. महिला ने ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग पुलिस को सौंपी है. पुलिस ने मामले में जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.