पंजाब : स्मैक के नशे में धुत महिला का वीडियो वायरल
पंजाब में नशे का कहर जारी है. ड्रग माफिया की पहुंच लड़कियों-महिलाओं पर भी दिख रही है, जिससे साफ है कि पंजाब में युवक ही नहीं कई युवतियां भी नशे की चपेट में हैं. ताजा मामला अमृतसर के मकबुलपुरा का है, जहां का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक नवविवाहित महिला नशे के कारण हिल भी नहीं पा रही है. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में पंजाब में नशे के कहर का अंदाजा ही लगाया जा सकता है. लड़की ने चूड़ी पहन रखी हैं, जिससे पता चलता है कि उसकी नई शादी हुई है. वीडियो वायरल होने के बाद पंजाब सरकार के नशा रोकने के दावों पर भी सवाल उठ रहे हैं.