दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

भयंकर आग में जलकर राख हो गईं कई झुग्गियां, एक महिला की मौत, कई घायल

By

Published : Apr 26, 2022, 3:32 PM IST

हरियाणा के साइबर सिटी गुरुग्राम में बीती रात आए तूफान की वजह से कूड़ों के ढेर और झुग्गियों में आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि कई झुग्गियां जलकर राख हो गई. हादसे में एक महिला की मौत होने की खबर है. आग लगने की खबर फैलते ही पूरे इलाके में चीख पुकार मच गई. फौरन इस बात की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहले फायर ब्रिगेड की 35 गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुट गई. लेकिन भीषण आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया, जिसके बाद आग पर काबू पाने के लिए 50 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची लेकिन अब भी आग बुझाने का काम जारी है. पुलिस के जवान और दमकल कर्मियों ने आग की लपटों को देखते हुए आसपास के इलाके को पूरी तरह से खाली करा लिया है. आग और आगे ना फैले इसको ध्यान में रखते हुए दमकल कर्मियों की तरफ से आसपास के इलाकों को खाली कराकर वहां पानी का छिड़काव किया गया है. इसके अलावा दर्जनों की संख्या में मौके पर एंबुलेंस और बड़ी संख्या में पुलिस के जवान और आला अधिकारी मौजूद हैं. इस भीषण आग में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. जिसमें 2 लोगों की हालत गंभीर है. इस घटना में घायल लोगों को जिला प्रशासन की तरफ से तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. दमकल विभाग के डिप्टी डायरेक्टर गुलशन कालरा ने बताया कि रात में दस बजे करीब सूचना मिली कि सेक्टर 6 के पास मानेसर के पास आग लगी है. आग की सूचना मिलते ही नजदीक के पास से हमने फायर ब्रिगेड की गाड़ी भेज दी. मौके पर जाकर देखा कि आग काफी ज्यादा करीब 25-30 एकड़ में फैली थी. इसके बाद तुरंत आस-पास के स्टेशनों से गाड़ियां मंगाई. हवा चलने से आग नियंत्रण से बाहर हो रही थी. जिसके बाद और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मंगानी पड़ी. आग से तीन मौत की सूचना मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details