मुहर्रम जुलूस के दौरान दहकते अंगारे पर गिरा युवक, देखें फिर क्या हुआ - Karnataka man fall on embers
कर्नाटक के बेलगावी जिले में मंगलवार को मुहर्रम जुलूस के दौरान अंगारे पर जलाने के दौरान एक युवक का संतुलन बिगड़ गया और वह आग की चपेट में आ गया. हालांकि, वह अंगारे से निकलने में कामयाब रहा, जिसके कारण वह बाल-बाल बच गया. युवक मामूली रूप से जख्मी हुआ है. घटना जिले के सावदत्ती तालुका के को-शिवापुरा गांव की है. बताया गया है कि यहां हर साल मुहर्रम के दिन अंगारे पर चलने का कार्यक्रम होता है. वहीं, सावदत्ती तालुक के तल्लुरा गांव में एक युवक ने अंगारे पर चलने के दौरान लोगों पर आग फेंक दी.