केरल: युवती को सरेआम थप्पड़ मारने वाला शख्स गिरफ्तार - महिला को थप्पड़ मारा गिरफ्तार केरल
केरल पुलिस ने रविवार को कहा कि मलप्पुरम जिले में वाहन चलाने को लेकर हुए विवाद में एक युवती को कथित तौर पर थप्पड़ मारने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई है. मामले की जांच कर रहे थेनिपालम पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा कि कई समाचार चैनलों पर गलत खबर चलाई जा रही है कि आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है. अधिकारी के मुताबिक, महिला और उसकी बहन की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई जिसके बाद आरोपी को पुलिस थाने बुलाकर गिरफ्तार कर लिया गया. शिकायत के अनुसार, आरोपी ने अपनी कार महिला के दोपहिया वाहन के आगे लाकर रोक दी और फिर उसे थप्पड़ मार दिया.