Maharashtra: बेटी आने की खुशी में झूमा परिवार, हेलीकॉप्टर से 'लाडली' घर पहुंची, देखें वीडियो - हेलीकॉप्टर में आई पोती पुणे
देश में बेटियों के जन्म को लेकर सूरत बदलती हुई नजर आ रही हे. इसका उदाहरण महाराष्ट्र के पुणे में देखने को मिला जहां एक किसान परिवार, नवजात बच्ची के जन्म की खुशी में उसे हेलीकॉप्टर से घर ले आया. यहां बालेवाड़ी के अजीत पांडुरंग बलवडकर, अपनी बहू और पोती को लाने के लिए हेलीकॉप्टर बुक कर लिया. उन्होंने बताया कि वे अपनी बहू और पोती का स्वागत खास अंदाज में करना चाहते थे. उनकी बहू अक्षता बलवडकर ने हाल ही में एक बच्ची को जन्म दिया है. इसी खुशी में वे अपने बेटे के साथ बहु और पोती को हेलीकॉप्टर में लेकर पाटिल बस्ती बालेवाड़ी पहुंचे जहां हेलीकॉप्टर के लिए हेलीपैड भी बनाया गया था. पोती को हेलीकॉप्टर से घर लेकर आने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस माध्यम से अजीत पांडुरंग बिलकुल अलग ढंग से 'बेटी बचाओ' का संदेश दिया.