डेयरी उत्पाद कंपनी ने गुरु पूर्णिमा पर 12 कर्मचारियों को गिफ्ट की एसयूवी - 12 कर्मचारियों को गिफ्ट की एसयूवी
महाराष्ट्र के नासिक जिले में एक डेयरी उत्पाद कंपनी ने गुरु पूर्णिमा पर अपने 12 कर्मचारियों को अनोखा तोहफा दिया है. कंपनी ने बेहतर परफॉर्मेंस देने वाले अपने 12 कर्मचारियों को महिंद्रा एसयूवी 300 (Mahindra SUV 300) दी है. कार पाकर कर्मचारी खुशी से झूम उठे. नासिक में 'डेयरी पावर' कंपनी दूध से संबंधित उत्पाद बनाती है. कंपनी के संस्थापक दीपक अवहाड ने कहा, 'ये सभी कर्मचारी कंपनी के गुरु हैं.'