दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले में दिखे तेंदुए, वीडियो वायरल - telangana Video goes Viral

By

Published : Jul 25, 2022, 5:27 PM IST

तेलंगाना में सिद्दीपेट जिले (Siddipet district in Telangana) के अक्कन्नापेट मंडल में तेंदुओं की आवाजाही देखी गई. धर्माराम-कोंडाराजुपल्ली गांवों के बीच घूमते तेंदुओं से स्थानीय लोग परेशान हैं. वाहन चालकों ने रात में तेंदुओं को देखा और मोबाइल से इन दृश्यों को कैद कर लिया. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाने के बाद यह वीडियो वायरल हो गया है. इस मामले में अक्कनापेट के सब इंस्पेक्टर ने कहा कि ग्रामीणों ने उन्हें तेंदुओं की आवाजाही के बारे में सूचित किया था. उन्होंने कहा कि उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दे दी है वे जल्द ही कार्रवाई करेंगे. फिलहाल लोगों को सतर्क रहने और रात में बाहर न जाने की सलाह दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details