कोल्हापुर से हैदराबाद की फ्लाइट 5 से 6 बार रद्द, यात्रियों की हुई दुर्दशा
मुंबई: कोल्हापुर (Kolhapur) से हैदराबाद (Hyderabad) जाने वाले यात्रियों को कल से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कोल्हापुर की फ्लाइट अब तक 5 से 6 बार कैंसिल (Kolhapur to Hyderabad flight canceled 5 to 6 times) हो चुकी है. शनिवार को हैदराबाद से कोल्हापुर आ रही एलायंस एयर (Alliance Air Flight) की फ्लाइट तय समय पर नहीं पहुंची. जानकारी के अनुसार यह फ्लाइट शनिवार को दिन में 3 से 4 बार कैंसिल हुई और शाम तक भी फ्लाइट नहीं पहुंची. आखिरकार रविवार दोपहर 12 बजे का समय दिया गया, लेकिन शाम चार बजे तक भी फ्लाइट नहीं आई थी और इसे लेकर यात्रियों ने अपना गुस्सा जाहिर किया.