इतिहास के पन्नों में गुम हुआ 'सैन्यद्रोह स्मारक', जानिए क्या है इसकी कहानी - दिल्ली का इतिहास
नई दिल्ली: देश पर मर मिटने वाले शहीद जवानों के नाम पर बहुत से स्मारक बने हैं, लेकिन राजधानी में एक ऐसा ऐतिहासिक शहीद स्मारक भी है जिसे अधिकतर लोग नहीं जानते. इसका नाम है सैन्यद्रोह स्मारक. ये स्मारक 1863 में दिल्ली फील्ड फोर्स के उन अधिकारियों और सैनिकों की याद में बनाया गया था जो 30 मई से 20 सितम्बर 1857 के बीच मारे गए थे. जानिए इस स्मारक का इतिहास...