दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

किन्नर कैलाश यात्रा पर गए 100 यात्रियों को किया रेस्क्यू, सभी सुरक्षित

By

Published : Aug 16, 2022, 5:58 PM IST

हिमाचल में किन्नर कैलाश यात्रा (kinner kailash yatra 2022) पर गए करीब 100 यात्रियों को किन्नौर पुलिस और होमगार्ड के जवानों ने रेस्क्यू किया है. ये सभी यात्रा से वापस आते वक्त फंस गए थे. यात्रा से वापस आते समय भारी बारिश के चलते एक नाले में बाढ़ आ गई. ऐसे में ये सभी वहां फंस गए थे. जिसके बाद इन्हें सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है. बता दें कि इस बार किन्नर कैलाश की यात्रा 1 से 15 अगस्त तक चली. ये सभी भी प्रशासन द्वारा तय किए गए नियमों के तहत ही यात्रा कर रहे थे. लेकिन वापसी में नाले का जलस्तर बढ़ने की वजह से सभी फंस गए. डीसी किन्नौर ने बताया कि सभी को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है. वहीं, उन्होंने सभी से अपील की है कि अब कोई भी यात्रा पर न जाए क्योंकि यात्रा बंद हो गई है. उन्होंने कहा कि अगर कोई गुपचुप तरीके से यात्रा पर जाता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details