बिल्ली समझकर तेंदुुए के बच्चे को उठा लाया, फिर हुआ ये - Kid bring leopard calf home nasik
महाराष्ट्र में नासिक जिले के एक गांव से हैरान करने वाली खबर आई है. यहां एक बच्चा फार्म के पास से तेंदुए के बच्चे को बिल्ली का बच्चा समझकर घर उठा लाया. जब परिवारवालों ने इसे देखा तो उन्होंने तेंदुए के बच्चे को अलग किया. हालांकि तेंदुए के बच्चे पर भी ममत्व दिखाते हुए परिवारवालों ने उसे डेढ़ लीटर दूध भी पिलाया. बाद में उन्होंने इसकी जानकारी वन विभाग को दी, जिसके बाद वन विभाग के कर्मचारी के आने पर उन्होंने तेंदुए के बच्चे को उन्हें सौंप दिया.