दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

केरल में छात्र के पास हैं कई तरह के अफ्रीकी अजगर और पक्षी, देखिए वीडियो - अफ्रीकी अजगर और पक्षी

By

Published : Oct 15, 2022, 4:42 PM IST

केरल के कन्नूर जिले के पझायंगडी में एक कॉलेज छात्र को वन्य जीवों से इस कदर लगाव है कि उनके पास न सिर्फ पक्षी हैं, बल्कि कई तरह के अजगर भी हैं. मोहम्मद हिशाम का कहना कि अब केरल में पालतू जीवों में अफ्रीकी अजगर नया चलन है. हिशाम के घर में ऐसे सांपों का संग्रह है. उसके पास किंग कोन, मिल्क स्नेक, ब्लड पायथन, कारपेट पायथन, ग्रीन ट्री पायथन और केन्याई सैंड बोआ आदि हैं. उनके संग्रह में विदेशी पक्षी और ऑस्ट्रेलियाई ग्लाइडर भी हैं. हिशाम मैंगलोर के पीए कॉलेज में बीएससी फूड टेक्नोलॉजी के छात्र हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details