केरल में छात्र के पास हैं कई तरह के अफ्रीकी अजगर और पक्षी, देखिए वीडियो - अफ्रीकी अजगर और पक्षी
केरल के कन्नूर जिले के पझायंगडी में एक कॉलेज छात्र को वन्य जीवों से इस कदर लगाव है कि उनके पास न सिर्फ पक्षी हैं, बल्कि कई तरह के अजगर भी हैं. मोहम्मद हिशाम का कहना कि अब केरल में पालतू जीवों में अफ्रीकी अजगर नया चलन है. हिशाम के घर में ऐसे सांपों का संग्रह है. उसके पास किंग कोन, मिल्क स्नेक, ब्लड पायथन, कारपेट पायथन, ग्रीन ट्री पायथन और केन्याई सैंड बोआ आदि हैं. उनके संग्रह में विदेशी पक्षी और ऑस्ट्रेलियाई ग्लाइडर भी हैं. हिशाम मैंगलोर के पीए कॉलेज में बीएससी फूड टेक्नोलॉजी के छात्र हैं.