ऐसा अनोखा मंदिर...जहां सांप-बिच्छू से खेलते हैं भक्त - playing with scorpion
सावन माह में हम आपको ऐसे मंदिर से रूबरू कराने जा रहे हैं, जिसकी कहानी बेहद अनोखी है. कर्नाटक के यादागिरी स्थित गुरुमाथकल तालुक के कंदाकुरा गांव में कोंडामेश्वरी मंदिर के आसपास पहाड़ी इलाके के लोग सावन महीने में नाग पंचमी के दिन सांप और बिच्छुओं के साथ खेलते हैं. कोंडामयी मंदिर में एक दुर्लभ बिच्छू की मूर्ति है. इस देवी की कृपा से यहां नाग पंचमी को बिच्छू दिखाई देते हैं. इन्हें पकड़ते ही लोग उत्तेजित हो जाते हैं. खास बात यह है कि यहां अन्य दिनों में बिच्छू नहीं होते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर में बिच्छू की मूर्ति की पूजा करने से कोई उन्हें काटता नहीं है. श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी को नागर मूर्ति की पूजा करना आम बात है. लेकिन कंदकुरु गांव से सटे कोंडम्मा पहाड़ी के कोंडामेश्वरी मंदिर में बच्चे और भक्त बिच्छू के साथ खेलते हैं और बिच्छू की विशेष पूजा करते हैं. बिच्छू के काटने पर भी विष नहीं उठता। जहर होने की स्थिति में कोंडामयी देवी का भंडारा (पीला रंग) लगाया जाए तो वह तुरंत ठीक हो जाता है. लोगों का मानना है कि यह देवी कोंडामाई का चमत्कार है.