दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

कर्नाटक : शख्स पर गिरा भारी-भरकम पेड़, मौत - Tree fell on a person in Karnataka

By

Published : Aug 8, 2022, 5:12 PM IST

कर्नाटक का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. हासन जिले में एक मोटरसाइकिल चालक पर विशाल पेड़ गिर पड़ा जिससे उसका आधा शरीर पेड़ के मोटा तना के नीचे दबा रहा. वह काफी देर तक वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों से मदद मांगता रहा, लेकिन भारी भरकम पेड़ को हटाना मुश्किल था. काफी देर तक वह छटपटाता रहा और फिर उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान चन्नरायपटना तालुक के कललेसोमनहल्ली गांव का रंगशेट्टी (40) के रूप में हुई है. रंगशेट्टी अपनी मोटरसाइकिल से गुलासिंडा रोड से होते हुए तैमूर जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में मोटरसाइकिल से जाने के दौरान अचानक एक बड़ा पेड़ उनके ऊपर गिर गया. काफी देर तक वहां पेड़ के नीचे दबे रहे और उनका खुन भी बहुत बहने लगा था, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची वन विभाग और पुलिस ने शव को बरामद कर लिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि चन्नरायपटना से बागुरू तक जाने वाली सड़क पर सैकड़ों साल पुराने बड़े-बड़े पेड़ हैं, जिन्हें तुरंत हटाये जाने की उन्होंने मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details