शेर के बाड़े में घुसकर भी बच निकला सियार, देखें वीडियो - इंदौर में सियार का शिकार
इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में बुधवार को एक अनोखा नजारा पर्यटकों को देखने को मिला. यहां एक सियार अचानक शेरों के बाड़े में घुस गया जिसके बाद कई शेर सियार का शिकार करने के लिए उसके पीछे भागे. इस दौरान अलग-अलग जगह से शेर सियार पर हमला करते नजर(Indore zoo lion hunt jackal) आए, लेकिन सियार अपनी तेज गति के चलते शेरों को चकमा देकर भाग निकला और कड़ी मशक्कत के बाद भी शेर शिकार नहीं कर सका. वहीं सियार बाड़े में बने एक गड्ढे में जाकर छुप गया. शिकार की लाइव घटना देख प्राणी संग्रहालय में मौजूद दर्शक भी रोमांचित हो उठे.