जहांगीरपुरी मस्जिद हिंसा- इमाम ने बताई हिंसा की वजह, कही ये बात - जहांगीरपुरी हिंसा
राजधानी दिल्ली में जहांगीरपुरी हिंसा को लेकर जहांगीरपुरी मस्जिद के इमाम शहाबुद्दीन से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. इस दौरान इमाम ने कहा कि मैं लोगों से अमन-चैन कायम करने की अपील करता हूं. उन्होंने बताया कि हालात धीरे-धीरे सामान्य जरूर हो रहे हैं, इसके बावजूद दोनों तरफ से तनाव कायम है. इसके लिए दोनों समुदाय के लोगों को बात करनी चाहिए जिससे तनाव को दूर किया जा सके.उन्होंने बताया कि तीन दिनों से इलाके को सील किया गया है, जिससे लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है. उन्होंने यह भी बताया कि हिंसा के वक्त शोभायात्रा में मौजूद कुछ लोग मस्जिद के सामने रुक गए और जय श्रीराम के नारे लगाने लगे. इस दौरान मस्जिद की तरफ झंडे फेंके गए और यही हिंसा की मुख्य वजह भी रही.