पेरिस की सड़कों पर दौड़ीं 800 विंटेज कारें - vintage cars parade in Paris
फ्रांस की राजधानी पेरिस में वार्षिक विंटेज कार टूर के 15वें संस्करण 'ट्रैवर्सी डे पेरिस' में रविवार को लगभग 800 कारों ने हिस्सा लिया. आयोजकों ने बताया कि इसमें 650 कार, 150 मोटरसाइकिल, 5 बसे और ट्रैक्टर शामिल हुए. इस नजारे का दुनियाभर से पहुंचे पर्यटकों ने आनंद उठाया. लोग क्लासिक कारों को देखकर पुराने दिनों की यादों में खो गए. कुछ लोग वीकेंड होने के कारण इत्तेफाकन यहां पहुंच गए थे. उन्होंने बताया कि ये शानदार अनुभव था.