इतिहास के झरोखे से... देखिए कब-कब अन्नदाता ने बुलंद की अपनी आवाज - भारत में किसान आंदोलन का इतिहास
किसानों की परेशानी तो आजादी से पहले भी कम न थी, व्यवस्थाएं बदलती रही लेकिन किसानों की जिदंगी की एक अबूझ पहेली की मानिंद पीढ़ी दर पीढ़ी साथ चलती आ रही हैं. अंग्रेजों के कई बार व्यवस्थाएं बदली मसलन, पहले स्थायी बंदोबस्त की व्यवस्था, फिर रैयतवाड़ी और महालवाड़ी व्यवस्था लागू की गई. तब से लेकर अब तक किसान बोझ लिए जीते रहे. आइए नजर डालते हैं आजादी के बाद से अब तक के बड़े किसान आंदोलन पर.
Last Updated : May 26, 2021, 6:11 AM IST