VIDEO: भरत मिलाप में एक साथ अजान और जय श्रीराम के उद्घोष से गूंजा आसमान - शाही कटरा मस्जिद मऊ
मऊः गंगा-जमुनी तहजीब के आधार पर मुगल काल से चला आ रहा ऐतिहासिक भरत मिलाप शुक्रवार को सकुशल संपन्न हो गया. सुरक्षा के मद्देनजर कार्यक्रम में भारी पुलिस बल की तैनाती भी रही. यह कार्यक्रम शाही कटरा मस्जिद के मैदान में आयोजित हुआ. यहां भरत से मिलने के पहले भगवान श्री राम का शाही विमान 3 बार मस्जिद के गेट को स्पर्श करता है और उसके बाद ही भरत मिलाप होता है. हालांकि प्रदेश के अति संवेदनशील शहरों की सूची में शामिल होने के कारण इस मौके पर यहां जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सहित जिले के सभी आला अधिकारी पूरी रात मुस्तैद दिखे. रामलीला कमेटी के मंत्री संजय वर्मा ने बताया कि यह परंपरा पहले हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक हुआ करता था. लेकिन बाद में कुछ संप्रदायिक लोगों ने इसे दूसरा रूप देकर मस्जिद के गेट पर ठोकर मारने की परंपरा बन गई.