हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का जम्मू बंद का शहर में दिखा असर - जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन
जम्मू कश्मीर में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की ओर से आहूत जम्मू बंद का सोमवार को व्यापक असर देखा गया. बार एसोसिएशन ने ये बंद जानीपुर स्थित हाईकोर्ट कैम्पस में एक बहुमंजिला इमारत बनाने की मांग को लेकर करायी गई थी. इस बंद के कारण जम्मू शहर व आसपास के क्षेत्रों में सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे और सड़कों पर विरानगी नजर आई. इस बंद को चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री जम्मू का भी समर्थन प्राप्त था, लिहाजा लगभग हर क्षेत्र में दुकानें व शापिंग मॉल बंद रहे. बार एसोसिएशन के बैनर तले वकीलों ने सोमवार सुबह जानीपुर स्थित कोर्ट परिसर के बाहर मुख्य मार्ग पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया और उसके बाद वहां से गाड़ियों में रैली निकाली. यह रैली शहर के विभिन्न हिस्सों से गुजरी और इस दौरान वकीलों ने आम लोगों से भी बंद को सफल बनाने की अपील की.