केरल: तेज रफ्तार बाइक सवार ने खोया नियंत्रण, टला हादसा - high speed bike lost control kerala
केरल के इडुक्की जिले में एक बाइक दुर्घटना में युवक बाल बाल बच गया. दरअसल तेज रफ्तार बाइक चालक अचानक नियंत्रण खो बैठा और वह कुछ दूर रोड पर जा गिरा, जबकि उसकी बाइक सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर से टकरा गई. हादसे में युवक बाल बाल बच गया और अगर किस्मत साथ न देती तो बड़ा हादसा तय था. वहीं घटना का पता चलने के बाद केरल बिजली बोर्ड के अधिकारी लाइन काटने के लिए मौके पर पहुंचे. घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहीं बाइक चालक कुछ ही देर बाद एक अन्य बाइक सवार के साथ फरार हो गया. बाद में फायर एंड रेस्क्यू टीम ने बाइक को ट्रांसफार्मर से अलग किया. पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.