Hanuman Jayanti 2022: सैंड आर्टिस्ट मानस साहू ने बनाई भगवान हनुमान की भव्य मूर्ति - हनुमान जयंती पर रेत की भव्य मूर्ति
ओडिशा के सैंड आर्टिस्ट मानस कुमार साहू ने अपनी कला के माध्यम से हनुमान जयंती और उड़िया नव वर्ष से पहले सभी को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने पुरी के गोल्डन बीच पर, रेत के जरिए संकटमोचन भगवान हनुमान की भव्य मूर्ति बनाई. मानस ने अपनी कला से कोरोना वायरस से पूरी दुनिया की सलामती और देश में शांति की स्थापना की कामना की.