मुरैना में डांसरों के ठुमकों के बीच बरातियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग - firing in marriage function morena
मुरैना. मध्यप्रदेश के चंबल में महिला डांसरों के साथ बारातियों द्वारा दनादन फायरिंग करने का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें स्टेज पर कई बाराती महिला डांसरों के साथ बंदूक से ताबड़तोड़ फायरिंग करने में लगे हुए हैं. पहले एक बाराती महिला डांसर के डांसरों के साथ ताबड़तोड़ फायरिंग करता हुआ दिखाई दे रहा है. उसके बाद वह खुद महिला डांसरों के साथ डांस करने लग जाता है. इसी दौरान स्टेज पर मौजूद कई बाराती अपनी बंदूकों से ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगते हैं. बारातियों के द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब पुलिस सक्रिय हो गई है.