दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

भारी बारिश से गीरा जलप्रपात अपने पूरे प्रवाह पर पहुंचा, देखें वीडियो - Gira Falls reaches full flow dang

By

Published : Jul 10, 2022, 10:35 PM IST

गुजरात में भारी वर्षा के चलते जहां एक तरफ जनजीवन अस्त व्यस्त है वहीं दूसरी तरफ यहां के डांग जिले स्थित गीरा जलप्रपात अपने पूरे प्रवाह पर पहुंच गया है जिससे इसकी खूबसूरती दोगुनी हो गई है. इस जलप्रपात को 'गुजरात का निआग्रा फॉल' भी कहा जाता है. पिछले 10 घंटे में डांग जिले में 147 मिलीमीटर वर्षा हुई है. जिला बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार यहां अहवा में 168 मिलीमीटर, वाघाई में 199 मिलीमीटर, सुबीर में 132 मिलीमीटर वर्षा हुई है. राज्य में भारी बारिश के कारण लोगों का जीवन मुश्किल हो गया है और कई जगहों से भूस्खलन सहित सड़क पर पेड़ों आदि के मलबे देखे जाने की बात भी सामने आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details