गाजियाबाद की सड़क पर दौड़ रही थी डासिंग कार, पुलिस ने काट दिया 41500 का चालान - गाजियाबाद में डांसिंग कार का पुलिस ने काटा चालान
गाजियाबाद में गाड़ी को मॉडिफाई करा के उसे डांसिंग कार में तब्दील करने वाले शख्स पर पुलिस ने किया 41, 500 का चालान. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह से गाड़ियों को मॉडिफाई कर रोड पर स्टंट करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस ने सख्त हिदायत दी है कि इस तरह से गाड़ियों को मॉडिफाई कर रोड पर स्टंट करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
Last Updated : Dec 28, 2020, 8:55 PM IST