प्लास्टिक की 20 हजार बोतलों से तैयार की 20 फीट ऊंची गणेश प्रतिमा
गणेश उत्सव के 10 दिवसीय भव्य समारोह के साथ त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है. कर्नाटक के बागलकोट जिले के इलकाल्लू में गणेश प्रतिमा सभी के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. यहां विजया आर्ट कॉलेज में प्लास्टिक की बोतलों से गणेश प्रतिमा बनाई गई है. 20 फीट ऊंची गणेश प्रतिमा के लिए करीब 20 हजार बोतलों का इस्तेमाल किया गया है.