दिल्ली: फैक्ट्री में भीषण आग से मजदूर की मौत, 4 दमकल कर्मी घायल - आग लगने से मजदूर की हुई मौत
दिल्ली के प्रतापनगर स्थित कॉस्मेटिक सामान बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. इस आग में झुलसने से एक मजदूर की मौत हो गई और चार दमकलकर्मी घायल हो गये. इस फैक्ट्री के अलग-अलग हिस्सों में कई तरह के काम होते हैं. आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर दमकल की 28 गाड़ियां पहुंचीं. आग इतनी भयंकर थी कि फैक्ट्री के दो फ्लोर को अपनी चपेट में ले ली. हादसे के बाद दिल्ली पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस की जांच के बाद ही पता चलेगा कि आखिर इस हादसे के पीछे किसकी लापरवाही है.