गुजरात: गैस सिलिंडर गोदाम में लगी भीषण आग, हुए कई धमाके
गुजरात के अहमदाबाद में रविवार शाम को एक गैस सिलिंडर गोदाम में भीषण आग लग गई. आग यहां के काठवाड़ा रोड पर निकोल क्षेत्र स्थित गोदाम में लगी. आग लगने के कुछ देर बाद गोदाम में रखे सिलिंडर में कई जोरदार धमाके हुए. घटना की सूचना मिलते ही फायरब्रिगेड की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं घटना से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. बताया गया कि आग आकस्मिक कारणों से लगी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.