ETV मोहल्ला: 'जर्जर सड़क पर तारों का जंजाल', ऐसा है मटिया महल का हाल - ईटीवी मोहल्ला
दिल्ली विधानसभा चुनाव करीब आ चुके हैं. इस बाबत ईटीवी भारत की टीम खास पेशकश 'ईटीवी मोहल्ला' लेकर आपके बीच पहुंच रही है. इसी कड़ी में हम दिल्ली के मटिया महल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कूचा काशगिरी मोहल्ला में पहुंचे. यहां लोगों ने खुलकर स्थानीय समस्याओं के बारे में बातचीत की.