ईटीवी भारत से बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह- '2023 में तेलंगाना फतह निश्चित' - पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह
हैदराबाद में भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (Bharatiya Janata Party National Executive Meeting) में शामिल होने पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह (Former Union Agriculture Minister Radha Mohan Singh) ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने हैदराबाद के टीआरएस सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने तेलंगाना में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि यहां बीजेपी की फतह निश्चित है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वे दो दिनों तक एक विधानसभा क्षेत्र में रहे हैं और कई जगहों पर घूमें है और लोगों से मुलाकात की है. दोनों द्वारा मिल रहे जनसमर्थन को देखते हुए उन्होंने कहा कि यहां अगले चुनाव में भाजपा फतह करेगी. देखें वीडियो..