सीपीएम पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात की दो टूक, आदिवासी समाज की मूल भावना की धज्जियां उड़ा रही है भाजपा - Ranchi news
सीपीएम पोलित ब्यूरो की सदस्य वृंदा करात का दो टूक कहना है कि द्रौपदी मुर्मू को लेकर हमारा कोई विरोध नहीं है. विरोध इस बात को लेकर है कि राष्ट्रपति चुनाव की आड़ में भारतीय जनता पार्टी राजनीति कर रही है. यह लड़ाई संविधान, सिद्धांत और जनवादी प्रणाली की है. मोदी सरकार हर संस्थान को मोहरा बना रही है. द्रौपदी मुर्मू के नाम पर कोई आपत्ति नहीं है. उन्हें मैं व्यक्तिगत रूप से जानती हूं. ईटीवी भारत के ब्यूरो चीफ राजेश कुमार सिंह ने वृंदा करात से कई समसामयिक मसलों पर बात की. वृंदा करात ने सभी सवालों का बेबाकी से जवाब दिया.