हाथी ने हाइवे पर ट्रक रोककर खाया गन्ना, यातायात हुआ बाधित - हाथी ने ट्रक रोककर खाया गन्ना वीडियो ईरोड
तमिलनाडु के ईरोड जिले में हाइवे पर अचानक आए हाथी ने एक ट्रक रोक दिया जिससे गाड़ियों का आवागमन बाधित हो गया. इतना ही नहीं, हाथी ने यहां से गुजर रहे ट्रक से गन्ना भी निकालकर खाया जिसके बाद ट्रक चालक द्वारा गन्ना दिए जाने पर हाथी वापस चला गया. इस घटना के चलते तमिलनाडु-कर्नाटक हाइवे एक घंटे तक यातायात बाधित रहा. घटना के बाद वाहन चालकों ने वन विभाग से यह मांग की कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रयास किए जाएं, जिससे यहां से गुजरने वालों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े.