दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

त्रिशूर पूरम उत्सव में भीड़ के बीच बेकाबू हुआ हाथी, लोगों के उड़े होश - Thrissur Pooram Elephant runs amok

By

Published : May 10, 2022, 5:02 PM IST

केरल के त्रिशूर में पूरम उत्सव के दौरान हजारों लोगों की भीड़ के बीच एक हाथी बेकाबू हो गया. इस हाथी को त्रिशूर पूरम उत्सव के लिए लाया गया था. लेकिन हाथी के असहज होकर भागने से लोगों में भय पैदा हो गया. हालांकि, यह घटना मुख्य मंदिर परिसर के बाहर हुई. पुलिस ने बताया कि 'मछत धर्मन' (Machat Dharman) नाम के हाथी को 'कनिमंगलम शास्तव' (Kanimangalam Shasthav) के जुलूस में शामिल होने के लिए लाया गया था, पूरम की प्रक्रिया शुरू करने के लिए जब जुलूस मणिकंदनालु के पास पहुंचा तो हाथ बेकाबू हो गया. हालांकि, हाथी ने किसी पर हमला किया. मौके पर कम भीड़ थी और लोगों ने समय रहते खुद को सुरक्षित कर लिया. बाद में हाथी दस्ते ने मौके पर पहुंचकर हाथी को काबू में किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details