कटहल खाने घर के बाहर आ पहुंचा हाथी - हाथी ने घर के पेड़ से तोड़कर खाया कटहल जलपाईगुड़ी
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में पेड़ पर लगे कटहल को खाने के लिए हाथी घर के बाहर आ पहुंचा. घटना शनिवार सुबह घटी. लोगों ने बताया कि यहां के निवासी ने घर के बाहर कटहल का पेड़ लगाया था. पेड़ पर लगे कटहल को देखते ही हाथी पेड़ के पास आया और कटहल तोड़कर खाने लगा. इसपर घर के लोग थोड़ा सहमे जरूर, लेकिन हाथी ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया और कटहल खाकर चलता बना. लोगों ने यह भी बताया कि यहां ऐसा होना कोई नई बात नहीं है. यहां अक्सर ही हाथी पास स्थित बक्सा टाइगर रिजर्व से आ जाते हैं.