इलेक्ट्रिक स्कूटर में फिर लगी आग, रोड पर धू-धू कर जली - आंध्र प्रदेश पश्चिम गोदावरी इलेक्ट्रिक स्कूटर आग घटना
इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिससे वाहन चालकों में चिंता का माहौल है. ताजा मामला आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले का है. पश्चिम गोदावरी जिले के भीमावरम में सड़क पर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में अचानक आग लग गई. भीमावरम के एम आदिनारायण अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर से जा रहे थे, तभी स्कूटर अचानक रुक गया और उसमें से धुंआ निकलने लगा. आदिनारायण फौरन स्कूटर को सड़क पर छोड़ दूर हो गए और थोड़ी ही देर में स्कूटर जलकर राख हो गई.