इस मंदिर में चढ़ाए जाते हैं अंडे, जानें इसके पीछे की मान्यता - Worship of god with eggs firozabad
आपने मंदिरों में प्रसाद, नारियल और फल-फूल तो चढ़ते देखे होंगे, लेकिन फिरोजाबाद में एक ऐसा भी मंदिर है जहां सदियों से सिर्फ और सिर्फ अंडों से देवता की पूजा की जाती है. यहां बड़ी तादाद में श्रद्धालु यहां आते है और अंडा चढ़ाकर अपनी मन्नतें मांगते हैं और मन्नत पूरी होने पर फिर अंडा चढ़ाया जाता है. यह मंदिर, फिरोजाबाद जनपद के थाना बसई मोहम्मदपुर के गांव बिलहना में स्थित है. इस मंदिर में विराजमान देवता को नगरसेन कहा जाता है. यहां बैशाख अष्टमी के दिन हर साल भव्य मेला लगता है. इस मंदिर की मान्यता है कि यहां प्रसाद के रूप में अंडा चढ़ाने से बच्चों की बीमारियां दूर हो जाती हैं. रविवार को आयोजित मेले में काफी संख्या में भक्त खासकर महिलाओं ने अंडा चढ़ाकर बाबा नगरसेन से अपने बच्चों की सलामती की प्रार्थना की. मंदिर से जुड़े लोग बताते हैं कि यह परंपरा दशकों पुरानी है.