बेंगलुरु: शराबी ने बीच सड़क बैठकर उठाया डोसे का लुत्फ, देखें वीडियो - बीच सड़क पर आदमी ने खाया डोसा बेंगलुरु
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में अजीबोगरीब घटना सामने आई. शनिवार को यहां के बसवेश्वरा नगर के तिम्माया रोड पर एक व्यक्ति ने सड़क पर बैठकर डोसा खाया. इस दौरान इस रास्ते से जो भी गुजरा, वो हाथ में डोसे की प्लेट और पानी की बोतल लिए इस व्यक्ति को देखकर हैरान रह गया. सिर्फ इतना ही नहीं व्यक्ति ने रास्ते से गुजरते लोगों को साइड से जाने का इशारा भी किया. बताया गया कि वह व्यक्ति शराब के नशे में धुत था. घटना लोगों के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है.