चार्ली ने रक्तदान कर बचाई जान, स्वस्थ होकर एयरपोर्ट की सुरक्षा करेगी माया - blood donation
कर्नाटक के धारवाड़ में आयोजित कृषि मेला के तीसरे दिन आज लोगों ने एक दुर्लभ घटना देखी. यहां एक नर कुत्ते ने रक्तदान कर मादा कुत्ते की जान बचाई. हुबली हवाई अड्डे के सुरक्षा दस्ते में तैनात मादा कुत्ता माया पिछले तीन दिनों से तेज बुखार से पीड़ित थी और अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रही थी. उसे ठीक होने के लिए ब्लड चढ़ाए जाने की जरूरत थी. कल इसे धारवाड़ कृषि विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सालय में इलाज के लिए लाया गया था. इस स्थिति को जानने के बाद चार्ली नाम के जर्मन शेफर्ड के मालिक सोमशेखर मदद के लिए आगे आए. डॉक्टरों के अनुरोध पर वह चार्ली का ब्लड माया को देने के लिए राजी हो गए. चार्ली ने एक यूनिट रक्तदान किया. माया अब ठीक हो रही है और एयरपोर्ट स्टाफ उसे वापस हुबली ले गया है.