गुजरात: कुत्ते ने रक्तदान कर बचाई दूसरे कुत्ते की जान - कुत्ते रक्तदान कर बचाई कुत्ते की जान वडोदरा
गुजरात के वडोदरा में अपनी तरह का एक अनोखा मामला सामने आया है जहां एक कुत्ते ने दूसरे कुत्ते की जान बचाई. ऐसा उसने रक्तदान के माध्यम से किया. दरअसल यहां के वाडी क्षेत्र की रहने वाली श्वेता दुबे को यहां के लोग 'डॉग लवर' के नाम से जानते हैं. उन्होंने फिलहाल कुल 23 कुत्ते पाल रखे हैं. हाल ही में उनके एक कुत्ते की तबीयत खराब हुई जिसके बाद उन्होंने दूसरे कुत्ते से शुक्रवार को रक्तदान करवाकर उसकी जान बचाई. यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई. वहीं इस बारे में श्वेता का कहना है कि वडोदरा में कुत्तों के लिए भी ब्लड बैंक होना चाहिए.