दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

Congress Defeat Celebration: धार में कांग्रेस ने मनाया हार का जश्न, जिंदगी की यही रीत है...गाने पर जमकर झूमे - एमपी हिंदी न्यूज

By

Published : Jul 30, 2022, 3:37 PM IST

धार। आपने अब तक चुनाव में जीत मिलने पर उम्मीदवार और पार्टी को जश्न मनाते देखा होगा. लेकिन क्या कभी हारने वाले उम्मीदवार और पार्टी को जश्न मनाते हुए देखा है. धार जिले में कुछ ऐसा ही अजूबा हुआ है. जिला पंचायत चुनाव में कांग्रेस गोटी यानी लाटरी से हार गई. लेकिन कांग्रेस ने हार से निराश होने के बजाए जश्न मनाया. हार के बाद कांग्रेस के आदिवासी नेता व पूर्व वन मंत्री उमंग सिंघार (Umang Singhar) व धार जिला कांग्रेस अध्यक्ष बालमुकुंद गौतम (Dhar Congress President Balmukund Gautam) ने सैकड़ों कार्यकर्ताओ के साथ -‘जिंदगी की यही रीत है, हार के बाद जीत है पर थिरक कर हौसला अफजाई की. संदेश दिया कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता अभी से तैयार है. बता दें कि कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार सदस्य मनोज सिंह गौतम और मुकाम सिंह को भाजपा उम्मीदवार के बराबर वोट मिले थे. लेकिन लाटरी से हुए फैसला में उन्हें पराजय हासिल हुई. (Congress Defeat celebration in Dhar) (MP District Panchayat Election) (Dhar Congress Defeat Celebration Video)

ABOUT THE AUTHOR

...view details