गैंगवार पर दिल्ली पुलिस का विराम, हिरासत में कई बदमाश - gangwar cases increases in delhi
दिल्ली के वसंत विहार इलाके में 2 आपराधिक गैंग तेजी से उभर रहे थे. जिनमें एक चपटी गैंग तो दूसरा किशोर गैंग है. इनके सदस्यों को वसंत विहार पुलिस ने हथियार के साथ पकड़ा है. जांच में पता लगा कि ये दोनों गैंग एक दूसरे पर जानलेवा हमला भी करने वाले थे, जिसके चलते वसंत विहार गैंगवार की स्थिति होने से पहले ही दिल्ली पुलिस ने इन अपराधियों को पकड़ लिया. देखिए ये रिपोर्ट...